संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
कोडरमा। अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने गई उत्पाद विभाग की टीम पर सोमवार देर रात उस समय जानलेवा हमला हो गया, जब ग्रामीणों की उग्र भीड़ ने वाहनों को घेरकर पथराव कर दिया। घटना तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के कांटी गांव में छापेमारी के बाद बरही थाना क्षेत्र के तिलैया बस्ती के पास हुई, जहां भीड़ ने न सिर्फ पुलिसकर्मियों से मारपीट की बल्कि हिरासत में लिए गए दो आरोपियों को बलपूर्वक छुड़ा लिया।
जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम ने रात में छापेमारी कर अवैध शराब कारोबार में लिप्त अनिल महतो और धनुकी महतो को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई के बाद टीम कोडरमा लौट रही थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण उनका वाहन रास्ता भटक गया और तिलैया बस्ती के पास रुकना पड़ा। इसी दौरान इलाके में अफवाह फैली कि ‘चोर बच्चा उठाकर भाग रहा है’, जिसके बाद आसपास के कई गांवों से बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
एसआई शिवसागर कुमार ने बताया कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाकर भीड़ को उकसाया गया, ताकि गिरफ्तार आरोपियों को छोड़ा जा सके। भीड़ ने देखते ही टीम के वाहनों को घेर लिया और निकलने का प्रयास करने पर पथराव शुरू कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि पहले दोनों आरोपियों को भीड़ ने छुड़ा लिया, फिर उत्पाद विभाग के वाहनों के शीशे तोड़कर उन्हें नुकसान पहुंचाया गया।
सूत्रों के अनुसार, उग्र ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की वर्दी तक फाड़ डाली और कई कर्मियों से मारपीट की। गंभीर स्थिति को देखते हुए टीम किसी तरह अपनी जान बचाकर मौके से बाहर निकलने में सफल हुई।
घटना बरही थाना क्षेत्र की है। उत्पाद विभाग के अधिकारी पूरे मामले की लिखित शिकायत बरही थाने में दर्ज कराने की तैयारी में हैं। बरही थाना प्रभारी विनोद यादव ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिल चुकी है, हालांकि अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है और पुलिस सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी कर रही है।









