संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
हजारीबाग। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हजारीबाग में एकता और राष्ट्रभावना से ओतप्रोत माहौल देखने को मिला। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा मेरा युवा भारत द्वारा आयोजित “विकसित भारत पदयात्रा एवं सरदार @150 यूनिटी मार्च 2025” में सैकड़ों युवाओं, विद्यार्थियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विनोबा भावे विद्यालय के विवेकानंद सभागार परिसर से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से ‘अनेकता में एकता’ का संदेश दिया। मंच से बच्चों ने “देश सर्वोपरि” का संकल्प दोहराते हुए सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में अद्वितीय योगदान को याद किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद यूनिटी मार्च विश्वविद्यालय परिसर से निकला। मार्च में बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय नागरिक भी शामिल रहे। मार्च के दौरान प्रतिभागियों के हाथों में तिरंगा लहराता रहा और “भारत–श्रेष्ठ भारत”, “एकता में शक्ति”, “सरदार पटेल अमर रहें” जैसे नारे वातावरण में गूंजते रहे।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि देश की एकता और अखंडता को संरक्षित रखने में सरदार पटेल की भूमिका ऐतिहासिक रही है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि राष्ट्र को सर्वोपरि रखने का संकल्प ही देश को आगे बढ़ा सकता है। वहीं विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि भारत का भविष्य युवाओं के हाथों में है। यदि युवा सरदार पटेल के समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा और संगठन क्षमता से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में कोई बाधा नहीं रहेगी।
कार्यक्रम के सफल आयोजन से पूरे हजारीबाग में एकता और देशभक्ति का संदेश सशक्त रूप से प्रसारित हुआ।









