झारखंड में अनोखी पहल: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी खुद करेंगे ओपीडी में मरीजों का इलाज, जिलों का करेंगे दौरा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

रांची। झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को नई दिशा देने के उद्देश्य से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। उन्होंने घोषणा की है कि वे आने वाले दिनों में स्वयं ओपीडी में बैठकर मरीजों का इलाज करेंगे। यह देश में अपने तरह की पहली पहल मानी जा रही है, जहां कोई स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए सीधे जनता की चिकित्सा सेवा से जुड़ेगा।

डॉ. अंसारी ने बताया कि वे जल्द ही पूरे राज्य का जिलावार दौरा करेंगे और हर जिले के सदर अस्पताल में नियमित रूप से ओपीडी में बैठकर मरीजों की जांच और उपचार करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री पद केवल दिखावे का नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का है और उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविक स्थिति जमीन पर समझनी है।

ओपीडी सेवा के दौरान वे मरीजों से बातचीत करेंगे, उनकी समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से जानेंगे और अस्पतालों की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण भी करेंगे। इसके तहत दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की कमी, मशीनों की कार्यशीलता और बुनियादी सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

मंत्री ने स्पष्ट किया है कि उनके इस दौरे का बड़ा उद्देश्य अस्पतालों में नए कार्य रोस्टर तैयार करना है। वे डॉक्टरों और नर्सों की शिफ्ट, ड्यूटी समय और कार्यप्रणाली का अध्ययन कर उसमें आवश्यक सुधार लाएंगे, ताकि मरीजों को बेहतर और समयबद्ध सेवा मिल सके।

डॉ. अंसारी ने कहा कि “जनता को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना मेरा मिशन है। अस्पताल व्यवस्था को पारदर्शी, जवाबदेह और मरीज-केंद्रित बनाना हमारी प्राथमिकता है।”

स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल से स्वास्थ्य सेवाओं में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है और जनता भी इससे काफी लाभान्वित होगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें