धनबाद: जामाडोबा में हाइवा हादसे से युवक गंभीर रूप से घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन रोककर उठाए सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद। झरिया के जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा को-ऑपरेटिव कॉलोनी के पास रविवार को एक तेज रफ्तार हाइवा (भारी वाहन) ने एक युवक को सड़क किनारे लगी दुकान पर बैठे हीरा पंडित (25 वर्ष) को जख्मी कर दिया। इस हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

हादसे के बाद ग्रामीण हुए आक्रोशित

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में तत्काल आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवा को जब्त कर लिया और चालक को अपने हवाले में ले लिया। ग्रामीणों ने स्पष्ट शब्दों में अपनी मांग रखी कि जब तक घायल युवक हीरा पंडित को बेहतर इलाज नहीं मिलता और परिवार को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, तब तक वे चालक को नहीं छोड़ेंगे।

पुलिस के सामने भी नहीं मानी ग्रामीणों की जिद

घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते पुलिस को अपना यह प्रयास वहीं छोड़ना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

चालक ने मानी गलती, लेकिन ग्रामीण नहीं माने

वहीं दूसरी ओर, हाइवा के चालक ने हादसे की जिम्मेदारी लेते हुए अपनी गलती स्वीकार की। चालक ने बताया कि वह सड़क पर चल रहे एक अन्य वाहन को बचाने की कोशिश में यह दुर्घटना कर बैठा। हालांकि, स्थानीय लोग चालक के इस बयान से संतुष्ट नजर नहीं आए और उनकी मांगें ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।

इस घटना ने एक बार फिर से इलाके में सड़क सुरक्षा और भारी वाहनों की अनियंत्रित गति को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का आक्रोश इस बात का संकेत है कि अब वे ऐसी घटनाओं के बाद मुआवजे और इलाज की त्वरित व्यवस्था को लेकर गंभीर हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें