राजमहल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शातिर चोर गिरफ्तार, कांसा के बर्तनों की चोरी का खुलासा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज | 15 नवम्बर 2025 | संवाददाता

राजमहल थाना क्षेत्र में बीते 24 अक्टूबर को दर्ज कांड संख्या 377/25 में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। साहिबगंज पुलिस अधीक्षक  अमित कुमार सिंह  को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित विशेष टीम ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस की छापेमारी टीम ने हाटपाड़ा निवासी मोहित यादव उर्फ कल्लु (19 वर्ष) एवं राहुल कुमार यादव (20 वर्ष) को पूछताछ के लिए पकड़ा। कड़ी पूछताछ में दोनों ने दुकान में चोरी करने का अपराध स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिए।

बरामद चोरी का सामान

  • कांसा का थाली – 15 पीस
  • कांसा का कटोरी – 03 पीस

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी पूरी कर ली है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. मोहित यादव उर्फ कल्लु, उम्र लगभग 19 वर्ष, पिता – रामकुमार यादव
  2. राहुल कुमार यादव, उम्र लगभग 20 वर्ष, पिता – चुनमुन यादव
    दोनों निवासी – हाटपाड़ा, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी

  • पुलिस निरीक्षक, राजमहल प्रभाग (छापामारी दल के प्रभारी,थाना प्रभारी हसनैन अंसारी एसआई पवन यादव,,महादेव उरांव एएसआई  सनातन हेम्ब्रम सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हाल में हुई चोरी की घटनाओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की है।

Leave a Comment

और पढ़ें