राजमहल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, हथियार से लैस दो किशोर गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

राजमहल । राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने देर रात एक बड़ी आपराधिक घटना को टालते हुए हथियार से लैस दो विधि-विरुद्ध किशोरों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर की रात करीब 9 बजे पुलिस अधीक्षक साहिबगंज को गुप्त सूचना मिली कि NH-80 पर फुलवरिया ब्रिज के पास चमास तालाब के किनारे फोरलेन सड़क पर दो युवक हथियार लेकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल गठित किया गया। दल में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, एसआई ओमप्रकाश चौहान,एएसआई नंद कुमार यादव एवं सशस्त्र बल के जवान महेन्द्र यादव (आ.स. 349) तथा एगनेसिस मरांडी (आ.स. 65) शामिल थे। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जब मौके पर पहुंचा, तो दोनों युवक पुलिस गाड़ी को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी के क्रम में एक किशोर की कमर से लकड़ी का बट लगा हुआ देशी कट्टा और उसकी पैंट की जेब से एक जिंदा कारतूस (8MM KF अंकित) बरामद किया गया। इसके अलावा उनके पास से एक बिना नंबर प्लेट की काले-लाल रंग की अपाची RTR मोटरसाइकिल (चेसिस नं. MD634BE87R2N21819) तथा OnePlus कंपनी का एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन (IMEI No. 869337070544735/727) भी बरामद हुआ।


पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक विधि-विरुद्ध किशोर हैं। उनके खिलाफ राजमहल थाना कांड संख्या 468/25, दिनांक 11.11.2025, धारा 25 (1-B)(a)/26/35 Arms Act के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। आज दोनों विधि-विरुद्ध किशोरों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों में खौफ पैदा करने वाली है। उन्होंने कहा कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें