नई दिल्ली, 12 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल का दौरा किया और लाल किला क्षेत्र में हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने घायलों का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 24 से अधिक घायल हुए थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है।

पीएम मोदी के अस्पताल दौरे को लेकर सोशल मीडिया पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, जहां कुछ लोगों ने इसकी सराहना की तो कुछ ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए।









