जमशेदपुर । जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने मंगलवार को बिरसानगर क्षेत्र का दौरा कर मोहरदा जलापूर्ति योजना के कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सुगना कॉलोनी, रविदास बस्ती, मोची बस्ती और एम टाइप क्षेत्र में चल रहे पाइपलाइन बिछाने के कार्यों की प्रगति की जांच की। विधायक ने कहा कि जल्द ही इन बस्तियों में स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
इस दौरान विधायक ने स्थानीय स्कूलों का भी भ्रमण किया और बच्चों से बातचीत की। साथ ही, बिरसानगर जोन में हुई 10 लाख रुपये की लूट की घटना पर चिंता जताते हुए जिला प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।









