नई दिल्ली, 12 नवंबर। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम विस्फोट के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की। बैठक में शाह ने स्पष्ट किया कि इस हमले में शामिल हर व्यक्ति को कड़ी सजा मिलेगी।
बैठक में गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी निदेशक तपन डेका, एनआईए प्रमुख सदानंद वसंत दाते और दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलछा समेत वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है।
सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुए विस्फोट में कई लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे। एनआईए अब विस्फोट में इस्तेमाल सामग्री, आतंकी संबंधों और वित्तीय लिंक की जांच कर रही है। फरीदाबाद में बरामद विस्फोटक सामग्री से भी संभावित संबंधों की जाँच की जा रही है।









