धनबाद । धनबाद पुलिस ने दिल्ली बम धमाके के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए हैं। अब मकान, दुकान या गोदाम किराये पर देने से पहले किरायेदार का वेरिफिकेशन थाना में कराना अनिवार्य होगा।
एसएसपी प्रभात कुमार की अध्यक्षता में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसके साथ ही निजी चालक, सहायक, चौकीदार या कर्मचारी नियुक्त करने से पहले भी उनका सत्यापन कराना जरूरी होगा।
बैठक में अक्टूबर माह में जिले में दर्ज 602 मामलों और 705 मामलों के निष्पादन की समीक्षा की गई। एसएसपी ने दिसंबर तक लंबित मामलों की संख्या 2000 से नीचे लाने का लक्ष्य रखा है।
सुरक्षा के मद्देनजर होटलों-लॉजों की औचक जांच, वाहन जांच और संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।









