नई दिल्ली 11 नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भूटान की दो दिवसीय राजकीय यात्रा शुरू की। थिम्पू के निकट परो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य पारंपरिक स्वागत किया गया।

भूटान के प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक स्कार्फ भेंट कर सम्मान व्यक्त किया गया। स्वागत समारोह में भूटानी सैनिक पारंपरिक वेशभूषा में मौजूद रहे।
इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक से मुलाकात करेंगे और 1020 मेगावाट की पुनत्सांगचू-द्वितीय जलविद्युत परियोजना का संयुक्त रूप से उद्घाटन करेंगे।
यह यात्रा दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। भूटान इस समय अपने चौथे राजा के 70वें जन्मदिन के उत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है।









