दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान में हड़कंप, एयरफोर्स को हाई अलर्ट — सीमा क्षेत्रों में बढ़ाई गई निगरानी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क

नई दिल्ली/इस्लामाबाद | अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो

दिल्ली में हुए धमाके के बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में तनाव फिर से बढ़ गया है। सुरक्षा एजेंसियों के सतर्क होने के साथ ही पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना और वायुसेना को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। पाकिस्तान ने राजस्थान से सटी सीमा पर अपने लड़ाकू विमानों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी है।

पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था सख्त

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्लामाबाद में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की आपात बैठकें देर रात तक जारी रहीं।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने

NSA (राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार)

DG ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस प्रमुख)

थल, जल और वायु सेना के प्रमुखों
के साथ हालात की समीक्षा की।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान इस बात की जांच में जुटा है कि दिल्ली धमाके के बाद भारत की सुरक्षा नीति और सीमा प्रबंधन में किस प्रकार के बदलाव हो सकते हैं।

भारत ने भी सीमा पर चौकसी बढ़ाई

भारतीय सुरक्षा बलों ने सीमावर्ती राज्यों में

खुफिया निगरानी

ड्रोन सर्विलांस

संवेदनशील इलाकों में पेट्रोलिंग
को और मजबूत कर दिया है।

दिल्ली धमाके के बाद केंद्र सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया है कि किसी भी आतंकी गतिविधि या सीमा पार साजिश को लेकर शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाए।

राजनयिक स्तर पर भी सक्रियता

विदेश मंत्रालय ने पड़ोसी देशों से साझा खुफिया जानकारी को मजबूत करने और आतंकवाद विरोधी सहयोग बढ़ाने की बात कही है। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, लेकिन कूटनीतिक संवाद जारी रहने की संभावना भी बरकरार है।


⚠️ फिलहाल दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

DelhiBlast #IndiaPakistan #Alert #SecurityUpdate #BreakingNews

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें