धनबाद। दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद धनबाद जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले भर में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। जीआरपी और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें यात्रियों के सामानों की जांच कर रही हैं।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई है।









