पाकुड़ । जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में दो अज्ञात बदमाशों ने दो बच्चियों को जेवर साफ करने के बहाने ठग लिया। आरोपियों ने बच्चियों के कान से दो जोड़ी बाली निकालकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार दो युवकों ने बर्तन और जेवर साफ करने का काम करने का बहाना बनाया। घटना के समय बच्चियों के माता-पिता घर पर नहीं थे और केवल दोनों बहनें व उनका छोटा भाई मौजूद थे।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।









