धनबाद । रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने धनबाद रेलवे स्टेशन पर योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस की महिला कोच से 78 कछुए बरामद किए हैं। इन कछुओं की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 7.80 लाख रुपये बताई जा रही है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। RPF टीम ने ट्रेन के महिला कोच की तलाशी लेते हुए कछुओं से भरे बैग जब्त किए। सभी कछुओं को वन विभाग के अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
RPF के प्रवक्ता ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत कछुए संरक्षित प्रजाति हैं और इनकी तस्करी गैरकानूनी है। RPF लगातार रेलवे मार्गों से होने वाली वन्यजीव तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रही है।









