घाटशिला उपचुनाव: चंपाई सोरेन की भव्य जनसभा, बेटे बाबूलाल सोरेन को जिताने की अपील

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दामपाड़ा (झारखंड), 05 नवंबर। घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को दामपाड़ा के गंधनिया हाट मैदान में एक भव्य जनसभा का आयोजन किया। इस सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने जनता से अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।

चंपाई सोरेन ने कहा, “घाटशिला की जनता विकास के मार्ग में रुकावट और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। इस आदिवासी/मूलवासी विरोधी सरकार को सबक सिखाने का समय आ गया है।”

सभा में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया।

घाटशिला सीट, जो अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है, हाल ही में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई है। चंपाई सोरेन, जो हाल ही में जेएमएम छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं, अपने बेटे बाबूलाल सोरेन को इस सीट से चुनाव लड़वा रहे हैं।

चंपाई सोरेन ने सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दावा किया कि खनन प्रभावित क्षेत्रों के लिए बने डीएमएफटी ट्रस्ट में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी हुई है।

उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 03 दिसंबर को की जाएगी। इस चुनाव में भाजपा और जेएमएम के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें