दुमका, 03 नवंबर। दुमका जिले में अंधविश्वास से उपजे एक सनसनीखेज मामले में एक व्यक्ति ने डायन-बिसाही के शक में अपनी ही मां की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना गोपीकांदर थाना के दीघा गांव की है, जहां 70 वर्षीय महिला के अपने ही बेटे रामजन हेम्ब्रम (41 वर्ष) ने चाकू मारकर हमला किया था। तीन दिनों तक अस्पताल में इलाज चलने के बाद बीती रात फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में महिला की मौत हो गई।
गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि आरोपी की 18 वर्षीय बेटी की कुछ महीने पहले बीमारी से मौत हो गई थी। “बेटी अपने बीमारी के दौरान अक्सर कहती थी कि उसकी दादी ने जादू-टोना किया है। इसी शक में रामजन ने अपनी मां पर हमला किया।”
पुलिस के अनुसार, रामजन शराब के नशे में 15 किलोमीटर दूर अपनी बहन के ससुराल पहुंचा और वहां उसने अपनी मां पर चाकू से हमला कर दिया। मृतका की बेटी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सना कपड़ा भी बरामद किया गया है।









