#हजारीबाग : प्रसव के दौरान बेड से गिरी महिला की मौत, जच्चा-बच्चा दोनों नहीं बचे; अस्पताल में लापरवाही के आरोप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग । शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला के बेड से गिरने की घटना में जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मृतका की पहचान चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात प्रसव पीड़ा होने पर चांदनी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन थिएटर में प्रसव प्रक्रिया के दौरान वह अचानक बेड से गिर गईं, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई।

परिजनों का आरोप है कि घटना के समय ऑपरेशन थिएटर में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था और प्रसव की प्रक्रिया केवल नर्सों के भरोसे चल रही थी। उन्होंने कहा, “अगर डॉक्टर मौके पर होते तो चांदनी और बच्चे की जान बचाई जा सकती थी।”

वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने परिजनों पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, “मरीज के परिजन डॉक्टरों की सलाह लिए बिना ही उसे निजी अस्पताल ले गए। अगर मरीज को अस्पताल से नहीं ले जाया जाता, तो शायद उसकी जान बचाई जा सकती थी।”

मौत की खबर फैलते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ की। मृतका का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया और परिवार ने खिरगांव स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। अस्पताल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जबकि मामले की जांच की मांग उठने लगी है।

Leave a Comment

और पढ़ें