झारखंड में बढ़ने लगी ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची।  चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के प्रभाव के बाद झारखंड के मौसम में स्पष्ट बदलाव देखा जा रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह-शाम की ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है और लोगों को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है।

मौसम विभाग रांची के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राज्य के तापमान में और गिरावट आ सकती है। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, “राज्य में ठंडी हवाओं का प्रभाव बढ़ता दिखाई दे रहा है, जिससे रात के तापमान में गिरावट हो रही है। यदि अगले सप्ताह तक बादल नहीं बने, तो राज्य में सर्दी का पूरा असर दिखने लगेगा।”

विभाग ने लोगों को ठंड से बचाव के लिए उचित तैयारी करने की सलाह दी है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनने और सुबह-शाम के समय घर से बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

मौसम में इस बदलाव के साथ ही लोगों ने गर्म कपड़े निकालना शुरू कर दिया है और सर्दी से बचाव के उपाय अपना रहे हैं। आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है।

Leave a Comment

और पढ़ें