#रांची: मधुकम तालाब में युवक की डूबने से मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची। सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के मधुकम तालाब में रविवार सुबह एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने तालाब में युवक को डूबते देखा और तत्काल राहत कार्य शुरू किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। कुछ देर बाद ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।

पुलिस ने बताया कि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने कहा, हम आसपास के लोगों से पूछताछ कर रहे हैं और घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं।

मामले में सुखदेव नगर थाना में अज्ञात व्यक्ति की डूबने से मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मृतक के परिजनों का पता लगाने के साथ-साथ घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें