राजमहल, राधानगर और तीनपहाड़ में ‘Run for Unity’ का आयोजन ,पुलिस की अगुवाई में युवाओं ने दौड़ लगाई, गूंजा एकता का संदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता


उधवा/राजमहल/तीनपहाड़, 31 अक्तूबर


लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को जिले के विभिन्न थानों राजमहल, राधानगर और तीनपहाड़  में Run for Unity (एकता दौड़) का भव्य आयोजन किया गया।


देश की एकता और अखंडता के प्रतीक पटेल की जयंती पर पुलिस प्रशासन ने नागरिकों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए एकता, सद्भाव और फिटनेस का संदेश दिया।

राजमहल में सुबह थाना परिसर से गांधी चौक तक आयोजित मैराथन में थाना प्रभारी हसनैन अंसारी, पुलिस कर्मियों और बड़ी संख्या में युवाओं ने हिस्सा लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि “रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और भाईचारे के भाव को सशक्त बनाना है।

वहीं राधानगर थाना क्षेत्र में प्रभारी अमर कुमार मिंज के नेतृत्व में एकता दौड़ निकाली गई, जो थाना से शुरू होकर मोहनपुर तक गई और पुनः थाना परिसर में समाप्त हुई। स्कूली छात्र, पुलिस कर्मी और ग्रामीण युवाओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। श्री मिंज ने कहा कि “सरदार पटेल ने अपने साहस और दूरदर्शिता से भारत को एक सूत्र में बांधा। आज की यह दौड़ उनके आदर्शों को नमन करने और समाज में एकता का संदेश देने का प्रतीक है।”

इसी क्रम में तीनपहाड़ थाना द्वारा भी “Run for Unity” का आयोजन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों और स्थानीय युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने आपकी सेवा में सदैव तत्पर  साहिबगंज पुलिस” के बैनर तले एकता, समर्पण और देशभक्ति का परिचय दिया। तीनों थानों में हुए इस आयोजन ने यह संदेश दिया कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक एकजुट होकर देश की अखंडता और सौहार्द को बनाए रखे। पुलिस प्रशासन की यह पहल जिलेभर में सराहनीय रही और इसे लौह पुरुष सरदार पटेल के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि माना गया।

Leave a Comment

और पढ़ें