गुमला। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां के तत्वावधान में बुधवार को पेंशन अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षकों के पेंशन संबंधी मामलों का शीघ्र निपटारा किया गया और दो सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर गुमला सदर प्रखंड की उर्दू मध्य विद्यालय की शिक्षिका रफत खानम एवं सिसई प्रखंड के मध्य विद्यालय बोन्डों के शिक्षक श्रवण कुमार मांझी को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दोनों शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद अच्छे स्वास्थ्य और सामाजिक जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां ने बताया कि दोनों शिक्षकों को पेंशन अदालत के माध्यम से सेवानिवृत्ति के साथ ही ग्रुप बीमा, अर्जित अवकाश भत्ता आदि सभी लाभों का भुगतान कर दिया गया है। सामान्य भविष्य निधि संबंधी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।
उन्होंने कहा, “शिक्षकों की सेवा का सम्मान और सेवानिवृत्ति के बाद सुविधाएं सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है। हर माह पेंशन अदालत का आयोजन कर सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय पर लाभ पहुंचाने का प्रयास जारी रहेगा।”
सेवानिवृत्त शिक्षकों ने शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद वित्तीय सहायता प्राप्त करने में आसानी हुई है।









