नई दिल्ली। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के बीच गुरुवार को एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है, जिसके तहत दिल्ली के मेडनगढ़ी स्थित 167 नवनिर्मित सरकारी क्वार्टर्स अगले 15 वर्षों के लिए सीआईएसएफ को निशुल्क सौंपे गए हैं।

सीआईएसएफ मुख्यालय में आयोजित एक औपचारिक समारोह में इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक विजय प्रकाश, एनआईए के इंस्पेक्टर जनरल संतोष रस्तोगी, सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (कार्मिक) सचिन बदशाह और इंस्पेक्टर जनरल (प्रशिक्षण एवं योजना) प्रतिभा अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इस समझौते को गृह मंत्रालय की मंजूरी प्राप्त है। सीआईएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी सरोज भूपेंद्र ने बताया कि इस पहल से दिल्ली-एनसीआर में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों और उनके परिवारों को आवास संबंधी चुनौतियों से राहत मिलेगी, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि होगी। यह कदम दोनों सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग का प्रतीक माना जा रहा है। नए क्वार्टर्स में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो कर्मियों के जीवन स्तर में सुधार के साथ-साथ संचालन दक्षता को भी बढ़ाएंगी।









