बांका/ बिहार । बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पूर्व अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन झारखंड की कांग्रेस मंत्री एवं विधायक दीपिका पांडे सिंह ने किया। यह आयोजन 6 नवंबर को होने वाले मतदान से कुछ दिन पूर्व आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान रिबन काटने की औपचारिक रस्म के साथ ही एक बड़े तंबू में आयोजित सभा में स्थानीय समर्थकों की भीड़ उमड़ी। तस्वीरों में दीपिका पांडे सिंह और जितेंद्र सिंह को संयुक्त रूप से मंच पर देखा गया, जहां उत्साहित समर्थकों ने हाथ उठाकर अपना समर्थन जताया।

इस अवसर पर दीपिका पांडे सिंह ने कहा, “यह कार्यालय केवल एक औपचारिक उद्घाटन नहीं, बल्कि संगठन की सक्रियता और बिहार की राजनीति में बदलाव लाने के संकल्प का प्रतीक है।” उन्होंने अमरपुर की प्रगतिशील परंपरा को आगे बढ़ाने पर भी जोर दिया।

गौरतलब है कि अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2020 के चुनाव में JDU के जयंत राज ने जीत दर्ज की थी, जो एनडीए का एक मजबूत गढ़ रहा है। इस बार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं और यह उद्घाटन कार्यक्रम उनके चुनावी अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।









