धनबाद के भौंरा परसियाबाद में दो गुटों की झड़प, जेएलकेएम नेता सहित कई घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें



धनबाद ।धनबाद जिले के भौंरा परसियाबाद इलाके में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में जेएलकेएम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो सहित कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित करनी पड़ी।

जानकारी के अनुसार, यह विवाद जेएलकेएम नेता कार्तिक महतो और पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव के समर्थकों के बीच हुआ। दोनों पक्षों के बीच कोयला ट्रांसपोर्टिंग को लेकर लंबे समय से तनाव चल रहा था।

झड़प के दौरान कई कोयला लोड वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जेएलकेएम नेता शक्तिनाथ महतो ने आरोप लगाया कि शिव कुमार यादव के समर्थकों ने कार्तिक महतो पर जानलेवा हमला किया। वहीं, शिव कुमार यादव ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कार्तिक महतो के लोग कोयला ट्रांसपोर्टिंग में बाधा डालते हैं और वसूली करते हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें