पीएम मोदी ने समस्तीपुर में जनसभा को संबोधित किया, बिहार के विकास का दिया संकेत



समस्तीपुर,।: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर समस्तीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित इस रैली में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आप जितनी संख्या में यहां आए हैं, गुजरात में अपनी आधी जिंदगी में मैं इतनी भीड़ नहीं जुटा पाता।” उन्होंने मखाने की माला पहनकर स्वागत किए जाने के बाद लोगों से मोबाइल फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया, जिससे पूरा मैदान जगमगा उठा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “इतनी रोशनी में भी आपको लालटेन की जरूरत है क्या? अब देश को लालटेन नहीं, विकास चाहिए।” उन्होंने कहा कि बिहार फिर से एनडीए और सुशासन सरकार का चुनाव करेगा और राज्य नई रफ्तार से आगे बढ़ेगा।

जनसभा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कर्पूरी ग्राम का दौरा किया और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Leave a Comment