पलामू, [तारीख]: छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उपायुक्त समीरा और पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन के नेतृत्व में हुए इस निरीक्षण में घाटों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम और जलस्तर की स्थिति की समीक्षा की गई।
अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी की जाएं। विशेष रूप से घाटों पर बैरिकेडिंग, महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान स्थल, पेयजल की उपलब्धता और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
उपायुक्त समीरा ने कहा कि “छठ पूजा लोक आस्था का महापर्व है, इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए।
नगर परिषद की टीम को जलाशयों की सफाई और जलस्तर नियंत्रण का कार्य सौंपा गया, जबकि बिजली विभाग को घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने आम लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की है।
—