छठ पर्व से पूर्व झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के दो किस्त एक साथ देने की घोषणा

रांची। झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के लिए एक बड़ी राहत की घोषणा की है। छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व से पहले, जिन महिलाओं को योजना की 14वीं किस्त का भुगतान अब तक नहीं मिल पाया था, उन्हें इस माह 14वीं और 15वीं, दोनों किस्तों की राशि एक साथ प्राप्त होगी। इस प्रकार प्रत्येक लाभार्थी के खाते में कुल पाँच हज़ार रुपये अंतरित किए जाएंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार, जिन महिलाओं को पिछली (14वीं) किस्त नहीं मिली थी, उन्हें अब दोनों किस्तें एक साथ मिलेंगी। इससे उन्हें त्योहारों के अवसर पर आर्थिक सहायता मिलने की उम्मीद है। वहीं, जिन लाभार्थियों को 14वीं किस्त का भुगतान पहले ही हो चुका है, उनके खातों में केवल 15वीं किस्त के 2,500 रुपये ही जाएंगे। राज्य के 12 जिलों रांची, धनबाद, देवघर, बोकारो, जमशेदपुर, लोहरदगा, गुमला, जामताड़ा, सिमडेगा, चतरा, पाकुड़ और गढ़वा में 15वीं किस्त की राशि का भुगतान पहले ही कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि इन जिलों में आवेदनों और दस्तावेजों का सत्यापन पूर्व में ही पूरा हो गया था, इसलिए उन्हें प्राथमिकता दी गई। शेष जिलों के लाभार्थियों के खातों में राशि 20 से 25 अक्टूबर के बीच भेजे जाने की उम्मीद है। सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि त्योहार के मौके पर हर पात्र महिला को योजना का पूरा लाभ समय पर मिल सके और वे आर्थिक रूप से सशक्त महसूस कर सकें। लाभार्थी मंईयां सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन नंबर या आधार नंबर तथा पासवर्ड के माध्यम से अपनी भुगतान स्थिति की जांच कर सकती हैं।

Leave a Comment