रांची। झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि में उल्लेखनीय वृद्धि को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय के तहत 9वीं और 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों की मासिक छात्रवृत्ति 150 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये की जाएगी, जो तीन गुना वृद्धि है। वहीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति 230 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी गई है, जो दोगुने से अधिक है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव को विभागीय मंत्री मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्वीकृति प्रदान की है। एक आकलन के अनुसार, इस बढ़ोतरी से राज्य के लगभग 58,000 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसके लिए राजकोष पर लगभग 27 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा। सरकार का लक्ष्य है कि यह बढ़ी हुई राशि इसी वित्तीय वर्ष से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाए। गौरतलब है कि झारखंड में एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत छात्रवृत्ति मिलती रही है। सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की थी, हालांकि, तब निर्धारित राशि कम थी। इस नवीनतम वृद्धि से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए पर्याप्त वित्तीय सहायता मिलने की उम्मीद है।छात्रवृत्ति राशि का भुगतान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कोषागार के माध्यम से सीधे विद्यार्थियों के बैंक खातों में डीबीटी (प्रत्यक्ष लाभ अंतरण) के जरिए किया जाएगा।