धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत


धनबाद। जिले के टुंडी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई थे।

मृतकों की पहचान दो वर्षीय सिद्धार्थ भारती (रामचरण भारती का पुत्र) और ढाई वर्षीय राजवीर भारती (शंभू शरण भारती का पुत्र) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को दोनों बच्चे हटिया रोड स्थित राजबाड़ी के पास एक तालाब के किनारे खेल रहे थे, जब वे पानी में गिर गए। काफी देर तक उनके न मिलने पर परिजनों ने तलाश शुरू की।

एक स्थानीय व्यक्ति ने तालाब में एक बच्चे के शव के तैरने की सूचना दी, जिसके बाद परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पहले एक बच्चे का शव बाहर निकाला गया, और बाद में दूसरे बच्चे का शव भी तालाब से बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है। इस दर्दनाक घटना से दोनों परिवारों में गहरा शोक छा गया है।

Leave a Comment