गोड्डा जिले में सात थाना प्रभारियों का तबादला, बलबड्डा और ठाकुरगंगटी में नए प्रभारियों ने संभाला पद


गोड्डा । जिले में पुलिस विभाग के व्यापक फेरबदल के तहत सोमवार को सात थाना प्रभारियों के स्थानांतरण के बाद नए प्रभारियों ने पदभार संभाल लिया है।

बलबड्डा थाना के नए प्रभारी के रूप में पंकज कुमार सिंह ने पदभार ग्रहण किया। वे इससे पूर्व ठाकुरगंगटी थाना में पदस्थ थे। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना उनकी प्राथमिकता होगी और आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

वहीं ठाकुरगंगटी थाना के नए प्रभारी के रूप में राजन कुमार राम ने पदभार संभाला है। वे पहले हनवारा थाना में तैनात थे। श्री राम ने कहा कि वे जनता के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और अपराध नियंत्रण सुनिश्चित करेंगे।

दोनों थाना प्रभारियों के पदग्रहण समारोह में संबंधित थानों के सभी पदाधिकारी और पुलिस कर्मी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि यह बदलाव जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति में और सुधार लाएगा।


Leave a Comment