#रांची : पुलिस ने ब्राउन शुगर तस्करी का किया भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

रांची । रांची पुलिस ने हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में 37.91 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 7.5 लाख रुपये आंका गया है।

पुलिस को शनिवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि छोटा तालाब क्षेत्र में कुछ लोग अवैध मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने छापेमारी की। छापे के दौरान तीन संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया, जिनमें से एक युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी में उससे ब्राउन शुगर का पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और शेष दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

Leave a Comment