#रांची : बिरयानी न मिलने पर ग्राहक ने रेस्तरां संचालक को मारी गोली, आरोपी फरार

रांची । राजधानी के कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्तरां में शनिवार रात बिरयानी को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने रेस्तरां संचालक को गोली मार दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब रेस्तरां बंद होने का समय था, एक युवक वहाँ बिरयानी लेने पहुँचा। रेस्तरां संचालक ने दुकान बंद होने का हवाला देते हुए बिरयानी देने से मना कर दिया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया।

विवाद के दौरान युवक ने अचानक पिस्तौल निकालकर रेस्तरां संचालक पर गोली चला दी। गोली लगने से संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी सफेद रंग की कार में सवार होकर मौके से फरार हुए।

पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। माना जा रहा है कि इस घटना में 4-5 लोग शामिल थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment