नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। रविवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, दीपावली के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। प्रकाश का यह पर्व हमारे जीवन को सौहार्द, सुख और समृद्धि से आलोकित करे।

प्रधानमंत्री के इस संदेश के साथ भगवान राम की मूर्ति को दीपों से सजाए हुए एक छवि भी साझा की गई, जो दीपावली के आध्यात्मिक महत्व को दर्शाती है। यह पोस्ट कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और सैकड़ों रीपोस्ट प्राप्त कर चुकी है।इस संदेश ने सोशल मीडिया पर व्यापक प्रतिक्रिया उत्पन्न की है, जहाँ देश-विदेश से लोग अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में शुभकामनाएं दे रहे हैं और सांस्कृतिक एकता का संदेश फैला रहे हैं। प्रधानमंत्री का यह संदेश दीपावली के पांच दिवसीय उत्सव के दौरान आया है, जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है।