रांची । रांची के सीमेंट एवं सरिया व्यवसाई राधेश्याम साहू पर हुई गोलीबारी की घटना की जांच में पुलिस ने छह संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो बिल्डर और जमीन कारोबारी भी शामिल हैं। पुलिस की कई टीमें इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

मामले में पीड़ित के बेटे सज्जन कुमार द्वारा नगड़ी थाना में दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, राधेश्याम साहू का पुरुषोत्तम कुमार के साथ ढाई एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है। एफआईआर में पुरुषोत्तम कुमार और शशि शेखर सहित कुछ अज्ञात लोगों पर हमले की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से लगातार पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही, हमलावरों की तलाश में आसपास के जिलों में भी पुलिस टीमें तैनात की गई हैं। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।