पटना । बिहार विधानसभा की लालगंज सीट पर उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहाँ अब राजद और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। राजद ने बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस को लालगंज सीट आवंटित किए जाने के बाद मुन्ना शुक्ला के घर एक महापंचायत हुई, जिसमें स्थानीय लोगों ने शुक्ला परिवार से निर्दलीय चुनाव लड़ने की अपील की। इसी बीच शुक्ला परिवार की तेजस्वी यादव से हुई मुलाकात के बाद राजद ने शिवानी शुक्ला को आधिकारिक उम्मीदवार घोषित किया।
शिवानी शुक्ला ने हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में भारी संख्या में समर्थकों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल किया। इस सीट पर शुक्ला परिवार की मजबूत स्थिति के चलते चुनावी रणनीतिकार इसे दिलचस्प मुकाबला मान रहे हैं।