विधायक जयराम महतो ने कराटे चैंपियन काजल कुमारी को प्रतियोगिता के लिए खरीदी किट, आर्थिक सहयोग का वादा निभाया

डुमरी । डुमरी विधानसभा क्षेत्र की कराटे चैंपियन काजल कुमारी को विधायक जयराम महतो ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए कराटे किट खरीदने में आर्थिक सहयोग किया है। काजल योगीडीह निवासी हैं और राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगी हैं, लेकिन उच्च स्तरीय किट न होने के कारण वह प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पा रही थीं।

जब काजल ने तीन दिन पहले विधायक को यह समस्या बताई, तो जयराम महतो ने तुरंत अपने निजी वेतन से उन्हें कराटे किट खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की। विधायक ने कहा, “काजल निर्धन परिवार से है। जब भी किसी ऐसे बच्चे को देखता हूं, मेरा बचपन आंखों के सामने घूमने लगता है। मैं अपनी क्षमता के अनुसार ऐसे होनहार बच्चों का भाई बनकर खड़ा रहने की कोशिश करता हूं।”

काजल कुमारी अब 28 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेंगी। विधायक महतो ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, “उम्मीद है कि बहन गोल्ड मेडल जीतकर आएंगी।”

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment