रांची । दीपावली के अवसर पर श्री जगन्नाथ अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र में शुक्रवार को रंगोली एवं दीया सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अस्पताल के सभी विभागों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में ‘सेवा ही परम धर्म’ थीम पर ऑपरेशन थियेटर टीम द्वारा बनाई गई रंगोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आईपीडी वार्ड टीम को द्वितीय और लैब विभाग को तृतीय स्थान मिला। पुरस्कार वितरण अस्पताल के निदेशक डॉ. वंदना प्रसाद, डॉ. एस. पी. मिश्रा, डॉ. बिनीता वर्मा और डॉ. सुरुचि पल्लवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “दीपावली का असली प्रकाश सेवा, करुणा और मानवता के दीप जलाने में है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रशांत कुमार, ममता कुमार, रिया कुजूर और रजनीश प्रजापति का विशेष योगदान रहा।