रांची । भारत माता चौक स्थित एस्कॉट इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक सोच और कलात्मक क्षमता का प्रदर्शन करते हुए कई नवीन मॉडल प्रस्तुत किए।

प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल के प्रिंसिपल शादान आलम, निदेशक कुणाल कश्यप, सचिव अनुज हेंब्रम और हिमांशु दुबे ने संयुक्त रूप से किया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी बच्चों की रचनात्मकता और भविष्य की संभावनाओं का बेहतरीन उदाहरण है।
प्रदर्शनी में ‘विंड ट्री बेस मॉडल’ विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें पौधों पर लगे उपकरणों के माध्यम से हवा से बिजली उत्पादन की तकनीक प्रदर्शित की गई। इसके अलावा स्मार्ट सिंचाई प्रणाली, ब्लूटूथ से संचालित कार और सेंसर युक्त चश्मा जैसे अन्य मॉडलों ने भी खूब प्रशंसा बटोरी।
कार्यक्रम में अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों की प्रतिभा देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। यह आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और कलात्मक अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के स्कूल के प्रयासों का हिस्सा था।