गिरिडीह नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, फोर लेन मार्ग से 24 दुकानों का अतिक्रमण हटा

गिरिडीह । गिरिडीह नगर निगम ने शुक्रवार को नटराज चौक से कोऑपरेटिव बैंक तक फोर लेन सड़क निर्माण में बाधक 24 दुकानों को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश के बाद की गई।

उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के नेतृत्व में चलाई गई इस अभियान में नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित दुकानों को हटाया। कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में स्थिति पर नियंत्रण रहा।

उप नगर आयुक्त ने बताया कि अदालत के आदेश के बाद दुकानदारों को पर्याप्त समय दिया गया था, लेकिन फिर भी अतिक्रमण न हटाए जाने पर यह कार्रवाई जरूरी हो गई। इस कदम से कल्याणडीह से टावर चौक तक चल रहे फोर लेन निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment