रांची । इस वर्ष झारखंड में सामान्य से पहले और अधिक तीव्र ठंड पड़ने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के दूसरे सप्ताह से ही राज्य में कड़ाके की सर्दी शुरू हो जाएगी और दिसंबर-जनवरी में तापमान कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने ‘ला नीना’ परिघटना के प्रभाव को इसकी प्रमुख वजह बताया है। इसके चलते औसत तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान है।
यातायात पर पड़ेगा प्रभाव
रेलवे ने पहले ही दो ट्रेनें (12873/12874) 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक रद्द की हैं, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल लागू किया जा रहा है
,सुबह की उड़ानों के समय में बदलाव संभव
शिक्षण व्यवस्था में बदलाव
नवंबर में स्कूल खुलने के बाद समय में बदलाव किया जाएगा
,विंटर यूनिफॉर्म जल्दी लागू की जाएगी,सुबह की ठंड से बच्चों को बचाने के उपाय किए जाएंगे।मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा और दिवाली पर मौसम साफ रहने की संभावना है।