रांची । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया में अनियमितताओं पर चिंता जताते हुए सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वोटर आईडी बनाने के लिए जमा किए जा रहे फॉर्म-6 और फॉर्म-8 में उम्र संबंधी जानकारी में छेड़छाड़ की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ व्यक्ति, प्रज्ञा केंद्र और साइबर कैफे अन्य सरकारी लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से दस्तावेजों में हेराफेरी कर रहे हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि वोटर आईडी बनाते समय ऐसे संदिग्ध दस्तावेज पाए जाते हैं, तो संलिप्त व्यक्तियों, प्रज्ञा केंद्रों और साइबर कैफे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस कदम का उद्देश्य मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकना और चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखना है।
