रांची में गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस का अभियान शुरू

रांची । राजधानी रांची में यातायात पुलिस ने गलत ढंग से लगी नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। यातायात पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, 15 अक्टूबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, अक्सर वाहन मालिक नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर गलत तरीके से अंकित कराते हैं या प्लेट के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ऐसे वाहनों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई और जुर्माना लगाया जा रहा है।

यातायात पुलिस ने सभी वाहन मालिकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों की नंबर प्लेट पर सही और नियमानुसार रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराएं। अभियान के दौरान गलत पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment