पाकुड़ । पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा प्रखंड में एक नाबालिग लड़की के साथ हथियार दिखाकर दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने आरोपी को साहिबगंज जिले से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में दी।

एसडीपीओ ने बताया कि शिमलांग ओपी थाना क्षेत्र में घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र में कैंप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया।मामला तब सामने आया जब पीड़िता के परिजनों ने शिमलांग ओपी थाना में शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि आरोपी ने नाबालिग लड़की को हथियार दिखाकर डराया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।