#देवघर : 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या, एक महिला समेत तीन लोग संदिग्ध

देवघर। जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव में एक 22 वर्षीय युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान चपरिया गांव निवासी रोहित यादव के रूप में हुई है, जिसका शव गुरुवार सुबह सड़क किनारे बरामद हुआ।

परिजनों के अनुसार, बुधवार रात एक महिला सहित तीन लोगों ने रोहित को किसी काम के बहाने घर से बुलाया था, जिसके बाद वह लौटकर नहीं आया। परिवार ने इन्हीं तीन लोगों पर हत्या का संदेह जताया है।

जसीडीह थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक धारदार चाकू बरामद किया गया है और तीनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक रोहित यादव मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करता था और परिवार में सबसे बड़ा बेटा था। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment