रांची । झारखंड एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को रांची में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सिटी डीएसपी कार्यालय के एक रीडर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, एसीबी को रीडर द्वारा किसी काम के बदले रिश्वत की मांग करने की शिकायत मिलने के बाद एक ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की राशि स्वीकार की, एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में काफी हलचल है।