#पश्चिमी सिंहभूम : माओवादियों ने काटे दो विशाल पेड़, सड़क जाम कर बैनर लगाकर दी चेतावनी

पश्चिमी सिंहभूम,। पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल क्षेत्र में माओवादियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बुधवार देर रात दो विशाल पेड़ काटकर सड़क जाम कर दी और बैनर लगाकर चेतावनी दी। यह घटना जराईकेला थाना क्षेत्र के कोलबंगा गांव में हुई।

जानकारी के अनुसार, उग्रवादियों ने पेड़ गिराकर सड़क अवरुद्ध कर दी और वहां अपने संदेश वाले बैनर लगाए। इस कार्य को उन्होंने ‘प्रतिरोध सप्ताह’ के हिस्से के रूप में अंजाम दिया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद नक्सली जंगलों में भाग गए, जिससे स्थानीय लोगों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सड़क को फिर से यातायात के लिए खोलने का प्रयास किया जा रहा है। इस घटना से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था फिर से चर्चा में आ गई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment