पलामू, । पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में बुधवार रात एक पारा शिक्षक पर अज्ञात बदमाशों ने गोलियां चला दीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल मो. जमालुद्दीन अंसारी को रांची स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना तब हुई जब जमालुद्दीन अपनी किराना दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। उनके घर के नजदीक ही छिपे हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं। गोलियां उनके दाएं हाथ और सीने में लगीं, जो शरीर में ही फंसी रह गई हैं।
पीड़ित की बेटी शबनम परवीन ने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर वह दौड़ी गईं, तो उनके पिता जमीन पर गिरे हुए थे और चिल्ला रहे थे। गांव वालों की मदद से उन्हें पहले छतरपुर अस्पताल और फिर मेदिनीनगर होते हुए रांची रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि जमीन विवाद को इस हमले का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गहन जांच जारी है।