झरिया : रोपवे से लोहा चोरी करने के दौरान हादसा, एक युवक की मौत, दो घायल

धनबाद।

झरिया के सुदामडीह थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात रोपवे से लोहा चोरी करने के दौरान एक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सेल के परित्यक्त रोपवे पर घटित हुई।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीनों युवक बनियाहीर क्षेत्र के निवासी थे और रोपवे से लोहा चोरी करने के इरादे से ऊंचाई पर चढ़ गए थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से एक युवक नीचे गिर गया और बिजली के तार से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य दो युवक भी गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

सुदामडीह थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में ले लिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में पिछले कुछ समय से लोहा चोरी की घटनाएँ बढ़ रही हैं। उन्होंने इस संबंध में पुलिस की ओर से पर्याप्त कार्रवाई नहीं किए जाने पर चिंता जताई है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment