हजारीबाग।
बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोशन लाल चौधरी को गॉल ब्लैडर में स्टोन की समस्या के कारण नई दिल्ली स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिछले कुछ दिनों से उनके पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी है।
विधायक के करीबी सहयोगियों ने बताया कि उन्हें सरिता विहार स्थित एद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी सर्जरी की तैयारी की जा रही है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है और सर्जरी एक सामान्य प्रक्रिया के तहत की जाएगी।
विधायक चौधरी के समर्थक और स्थानीय नेता उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। विधायक के कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वे जल्द ही स्वस्थ होकर क्षेत्र की जनता की सेवा में पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगे।